कलेक्टर ने की विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित आर्ट गैलरी का अवलोकन
दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन-2024 आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के फलस्वरूप जिले में 18 वर्ष एवं अधिक उम्र के लोगांे को अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करने एवं लोकतंत्र के पर्व में सहभागिता बनने के उद्देश्य से स्वीप कार्यकम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग के समन्वय से जिले के दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक एवं उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों तथा विभाग द्वारा अनुदानित संस्थाओं ब्राईट शिक्षण एवं मानव कल्याण समिति दुर्ग, प्रयास श्रवण विकलांग संस्थान सुपेला भिलाई, त्रिविधा विकास समिति भिलाई, तुलसी लोक विकास संस्थान भिलाई, मानवता लायंस बोरसी, स्नेह संपदा विद्यालय भिलाई के दिव्यांग छात्र-छात्राओं एवं वृद्धाश्रम के वरिष्ठजनों को सम्मिलित कर 04 अप्रैल 2024 को कलामंदिर परिसर, सिविक सेन्टर भिलाई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम का प्रारंभ निर्वाचन सूर्य (फार्मेशन) के प्रदर्शन से किया गया जिसमें सभी उपस्थित जनसमूहों को सूर्य की किरणों की भांति कतार में खड़ा कराया जाकर सभी को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रदर्शित आर्ट गैलरी का अवलोकन किया गया। उक्त अवसर पर नेत्रहीन दिव्यांगजनों को होने वाली समस्याओं को समझने हेतु कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई श्री देवेश ध्रुव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, अपर कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर भिलाई श्रीमती योगिता देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश कुमार ध्रुव द्वारा अपने आँखों में पट्टी बांधकर ब्लाइंड छड़ी लिए नेत्रहीन संवेदीकरण का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात् मंचीय कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा माँ सरस्वती का तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री अमित परिहार द्वारा वृक्ष पॉट से किया गया एवं आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यकम का संक्षिप्त वाचन किया गया।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग यहां से संकल्प लेकर जाए कि लोकसभा निर्वाचन 07 मई 2024 को होने वाले मतदान के दिन अपने साथ-साथ परिवार व अन्य लोगों को मताधिकार का प्रयोग कराया जाना है। उद्बोधन की कड़ी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं निर्वाचन स्वीप कार्यकम के नोडल अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन द्वारा उपस्थित दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को कोई व्यक्ति मत देने से न छुटे इस उद्देश्य से सभी मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर की उपलब्धता एवं कतार में खड़े होने की जरूरत नही होने की बात कहीं तथा अन्य अधिकारियों द्वारा भी अपना मत, अपना अधिकार, अपना कर्तव्य को व्यर्थ नही करने एवं लोकतंत्र की त्योहार में सभी को सम्मिलित होने हेतु अपील की गई। उक्त अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्रीमती पुष्पा शिर्के, श्री राजू राजपूत, सौम्या द्विवेदी, श्री अजय देशमुख, श्री राजेश पाण्डेय, श्रीमती रजनी शिर्के, श्री अशोक भट्ठ, श्री प्रकाश गेडाम, श्री दीपक चापिरा, तथा वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष/महासचिव श्री गजानंद साहू, डॉ. डी.के. मण्डरिक, श्री डी.आर. साहू, श्री पुरुषोत्तम साहू, श्री यू.एस. पवार एवं समाज कल्याण विभाग से श्री जंतराम ठाकुर, श्री विनय तिवारी, श्री अरूण वर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण (ईईएम) दलों की बैठक 6 मार्च को बी.आई.टी. में
दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू संचालन हेतु जिले में ई.ई.एम. (एफ.एस.टी., एस.एस.टी., वी.एस.टी., वी.वी.टी., ए.ई.ओ., अकाउंट टीम) का गठन किया गया है। उक्त गठित टीम दलों को डॉ. दिवाकर सिंह राठोैर, संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन एवं सहायक नोडल अधिकारी ई.ई.एम. द्वारा बीआईटी मैकेनिकल हॉल में 06 अप्रैल 2024 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सहायक आयुक्त सेन्ट्रल जी.एस.टी., वनमण्डलाधिकारी दुर्ग, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सर्व जिला दुर्ग, श्रीमती भावना अली संयुक्त आयुक्त राज्य कर दुर्ग, सहायक आयुक्त आबकारी जिला दुर्ग, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग, प्रबर डाक अधीक्षक भिलाई, प्रधान डाकघर मुख्य डाकघर दुर्ग, श्री महेश सिंह राजपूत नोडल अधिकारी ईईएम लोकसभा निर्वाचन 2024, डॉ. दिवाकर सिंह राठौर सहायक नोडल अधिकारी ईईएम लोकसभा निर्वाचन 2024, श्रीमती रंजनी श्रीकुमार आयकर अधिकारी जिला नोडल अधिकारी लोकसभा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण 2024, ए.ई.ओ. सर्व लोकसभा निर्वाचन 2024, श्री दिलीप नायक प्रबंधक लीड बैंक ऑफिस (सेल) बैंक ऑफ बड़ोदा फर्स्ट फ्लोर सिविक सेंटर, इंदिरा प्लेस भिलाई एवं उपसंचालक जनसंपर्क एवं नोडल अधिकारी एमसीएमसी को प्रवर्तन विभाग से संबंधित प्रावधानों की पीपीटी अथवा ट्रेनिंग मटेरियल के साथ ईईएम दलों के प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
निर्वाचन के सुचारू संचालन हेतु ई.ई.एम. (एफ.एस.टी., एस.एस.टी., वी.एस.टी., वी.वी.टी., ए.ई.ओ., अकाउंट टीम) दल गठित
दल का प्रशिक्षण 6 अप्रैल को बी.आई.टी में
दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू संचालन हेतु जिले में ई.ई.एम. (एफ.एस.टी., एस.एस.टी., वी.एस.टी., वी.वी.टी., ए.ई.ओ., अकाउंट टीम) का गठन किया गया है। उक्त गठित टीम दलों को डॉ. दिवाकर सिंह राठोैर, संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन एवं सहायक नोडल अधिकारी ई.ई.एम. द्वारा बीआईटी मैकेनिकल हॉल में 06 अप्रैल 2024 को 02 पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे से मिली जानकारी अनुसार प्रथम पाली सुबह 11 से 1 बजे तक विधानसभा क्रमांक 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण, 64 दुर्ग शहर एवं 65 भिलाई नगर के दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय पाली दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक विधानसभा क्रमांक 66 वैशालीनगर, 67 अहिवारा, 68 साजा (आंशिक) एवं 69 बेमेतरा (आंशिक) के दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
लोकसभा निर्वाचन 2024: सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण कल
दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिले अंतर्गत विधानसभावार सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। सभी सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण 05 अप्रैल 2024 को दोपहर 3 बजे से कला मंदिर, सिविक सेंटर भिलाई, जिला दुर्ग में आयोजित किया गया है।
सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर के सहायक प्राध्यापक डॉ. संजय कुमार दास तथा शा.उ.मा.वि.नारथा के व्याख्याता श्री एच. एस. भुवाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में समस्त सेक्टर अधिकारी तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। प्रशिक्षण स्थल में समस्त सेक्टर अधिकारी तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी विधानसभा क्षेत्रवार अपने दल के साथ ही बैठेंगे, ताकि समुचित समन्वय स्थापित हो सके। इस प्रशिक्षण में सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं सभी नोडल अधिकारी भी अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे। उक्त प्रशिक्षण के समुचित प्रबंधन हेतु एसडीएम भिलाई श्री लवकेश ध्रुव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।