बीजेपी और कांग्रेस के बीच उत्तेजना: क्या डॉ. महंत के बयान ने पार्टी को नुकसान पहुंचाया?
0 1 min 9 mths

बीजेपी के खिलाफ डॉ. महंत का बयान, सियासी गरमाहट का केंद्र बिंदु

       रायपुर। रायपुर में बीते दिनों से नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के बयानों ने सियासी गलियारे में आग लगा दी है। उन्होंने अपनी पार्टी की हार के लिए खुद को, पूर्व CM को, पूर्व मंत्रियों को जिम्मेदार बताते हुए पार्टी के भीतर हलचल मचा दी है। अब डॉ. महंत ने पूर्व CM भूपेश के पक्ष में बोलते-बोलते, PM मोदी को लेकर ऐसी टिप्पणी की है, जिसके खिलाफ बीजेपी चौतरफा विरोध का मोर्चा खोल दिया है और कार्रवाई की मांग कर रही है। इसके परंतु, डॉ. महंत ने अपने बयान को गलत तरह से पेश किया गया बताते हुए सफाई दे दी है।

       इस समय, छत्तीसगढ़ के नेताप्रतिपक्ष, सीनियर नेता डॉ. चरणदास महंत के बयानों ने बवाल मचा दिया है। उन्होंने पूर्व सीएम और राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की नामांकन सभा के मंच पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत, पूर्व सीएम को सपोर्ट करते हुए ऐसा कुछ कह गए, जो बेहद आपत्तिजनक है। उनके इस बयान के बाद, बीजेपी पूरी ताकत से हमलावर हो गई है।

       बीजेपी नेताओं ने महंत के बयान को तीखी निंदा करते हुए एक अभियान शुरू किया है। दूसरी तरफ, बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग पहुंचकर महंत के बयान की शिकायत की है। इसके अलावा, बीजेपी ने महंत पर FIR दर्ज करने और दूसरे चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।

       इस बवाल से क्या पार्टी के नुकसान हुआ है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। लेकिन, डॉ. महंत के बयान के परिणामस्वरूप पार्टी के लिए नकारात्मक प्रभाव हो सकता है। इससे यह संकेत मिलता है कि राजनीतिक रणनीति के तहत नेता के बयानों को सोच समझकर देना चाहिए, ताकि किसी भी अनजाने मामले में पार्टी का नुकसान न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर एम्स में शुरू हुआ पद्म विभूषण तीजन बाई का इलाज राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की गिनाईं खूबियां*नई औद्योगिक नीति में उद्योगों के लिए विशेष सब्सिडी और प्रोत्साहन पैकेज शामिल अग्रसेन पब्लिक स्कूल कोहका भिलाई का 7वा वार्षिकोत्सव ‘Mehak’ 2024 । कांग्रेसी पार्षदों ने अपने ही मेयर को पत्र लिखा- विशेष सामान्य सभा बुलाएं न्यायिक अधिकारियों को आधुनिकतम तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित करना हमारी प्रतिबद्धता- सीजे सिन्हा वाहन पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए, सभी बाजार जा रहे थे