MTV Hustle 4 का फिनाले हुआ, लश्करी ने जीता खिताब, सियाही बने ओजी हसलर
0 1 min 2 dys

MTV Hustle 4 Winner: हिप-हॉप रियलिटी शो ‘एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप’ का रविवार को फाइनल हुआ. रैपर लश्करी शे के विनर बन गए हैं. रागा रेजर्स की सियाही ने ओजी हसलर का खिताब जीता. फाइनल में धार्मिक, नाम सुजल, सियाही, 99 साइड, विचार और लश्करी के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला. एमसी स्क्वायर और उदय पांधी ने अपनी परफॉर्मेंस से माहौल मजेदार बना दिया.

जीतने के बाद क्या बोले लश्करी

जीत से बेहद खुश लश्करी ने कहा, ‘एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप’ जीतना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा चेंजिंग एक्सपीरियंस रहा है. अपने हुनर ​​को निखारने से लेकर फैंस से अपार प्यार और सपोर्ट पाने तक, इस स्टेज ने मुझे मेरे सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए प्रेरित किया है. खासकर रागा सर जिन्होंने मुझे निखारने और बेहतर बनाने में मदद की है. मैं इस जीत को हमेशा संजो कर रखूंगा. ये ट्रॉफी उन सभी की कड़ी मेहनत का सबूत है, जो मैंने इतने सालों में की है.’

इस सीजन में जज के रूप में रफ्तार वापसी भी हुई. बादशाह, राजा कुमारी, किंग और सीजन 1 की विजेता एम ज़ी बेला ने स्पेशल गेस्ट के रूप में हिस्सा लिया. सीधे मौत, नाज़ी, रियार साब और संबाता जैसी इंडस्ट्री की हस्तियों ने एनर्जी को बढ़ाया, जबकि मेजबान तल्हा सिद्दीकी और जिज़ी ने पूरे समय माहौल को एक्साइटेड बनाए रखा.

ओजी हसलर का खिताब हासिल करने के बारे में बात करते हुए, सियाही ने कहा, ‘मैं रॉयल एनफील्ड हंटर एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप की टीम का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे शो में शामिल किया. रागा सर को उनके अमूल्य मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद- मैंने उनसे और पूरी टीम से बहुत कुछ सीखा है. ये एक्सपीरियंस, सीखने, मौज-मस्ती और मेरे सह-हसलर्स के साथ यादों से भरा हुआ है.’

शो में जज की भूमिका निभाने वाले रफ्तार ने कहा, ‘ये सीजन पूरी तरह से कच्ची प्रतिभा, जुनून और देसी हिप-हॉप के प्रति प्यार के बारे में रहा है. और लश्करी ने ये सब और उससे भी ज़्यादा दिखाया है. उसकी जर्नी और उसमें कितना विकास हुआ है, ये देखना अद्भुत रहा है. मुझे उस पर बहुत गर्व है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका पुण्य स्मरण किया*कहा – छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान करने वाले महान राजनेता थे अटल जी समाज के विकास में निभाएं भागीदारी – राज्यपाल श्री डेका नैसर्गिक सुंदरता के लिए विख्यात जशपुर के मयाली और मधेश्वर पहाड़ की देश-दुनिया में बनी अलग पहचान 25 दिसंबर सुशासन दिवस पर विशेष लेख : राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र-पुत्रियों की बस्तियों तक पीएम जनमन योजना से फैली विकास के उजाले की किरण राज्य में सुचारू रूप से चल रही है धान की खरीदी: मंत्री दयालदास बघेल पर्यावरण परिक्रमा पथ बना प्रकृति, संस्कृति और आध्यात्मिकता का संगम Champions Trophy 2025: बारिश के कारण फाइनल में मैच रुकने पर कैसे होगा रिजल्ट? ये हैं चैंपियंस ट्रॉफी के नियम