“IND vs AUS: एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट में यशस्वी और राहुल करेंगे ओपनिंग, जानें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन”
0 1 min 3 weeks

India Playing 11 Vs Australia Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच डे-नाइट है, इसी वजह से पिंक बॉल से खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए एडिलेड पहुंच चुकी हैं और अभ्यास भी शुरू कर दिया है. इस टेस्ट से टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हो रही है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि रोहित पारी की शुरुआत नहीं करेंगे.

एडिलेड में टीम इंडिया की प्रैक्टिस और पीएम इलेवन के खिलाफ मैच को देखें तो यह लगभग साफ है कि दूसरे टेस्ट में भी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. इन दोनों बल्लेबाजों ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारत की जीत की नींव रखी थी. ऐसे में कप्तान रोहित मिडिल ऑर्डर में खेलते दिख सकते हैं.

शुभमन गिल अब फिट हो गए हैं. वह पीएम इलेवन के खिलाफ मैच में तीन नंबर पर बैटिंग करने आए थे. ऐसे में एडिलेड में उनका खेलना भी तय है. चार नंबर पर पर्थ के ‘शतकवीर’ विराट कोहली का खेलना कंफर्म है. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा नज़र आ सकते हैं. यानी एडिलेड में हिटमैन पांच नंबर पर खेलते दिख सकते हैं.

इसके बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत का खेलना तय है. पंत पर्थ में कमाल नहीं कर सके थे. लेकिन एडिलेड में अपना जलवा जरूर दिखाना चाहेंगे. फिर वाशिंगटन सुंदर के खेलने की संभावना है. इसके बाद आठ नंबर पर नितीश कुमार रेड्डी का खेलना भी तय है. इसके बाद तीन तेज गेंदबाज. इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की तिकड़ी एक्शन में दिखेगी.

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Champions Trophy 2025: बारिश के कारण फाइनल में मैच रुकने पर कैसे होगा रिजल्ट? ये हैं चैंपियंस ट्रॉफी के नियम अमिताभ बच्चन के स्टारडम पर खुलासा, दिग्गज अभिनेत्री ने कही बड़ी बात वरुण धवन के लिए शॉकिंग घटना: ड्राइवर की मौत ने पूरी तरह बदल दिया था एक्टर का नजरिया मोदी की गारंटी और सुशासन लेकर आई है छत्तीसगढ़ सरकार – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया महतारी वंदन सम्मेलन माताओं-बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा राज्यपाल डेका को मंत्री वर्मा ने सौजन्य भेंट की