“SMAT 2024: शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव का तूफान, 141 रन बनाकर मचाया धमाल”
0 1 min 3 weeks




Suryakumar Yadav Shivam Dube Fifties SMAT 2024: सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 3 दिसंबर को मुंबई बनाम सर्विसेज मैच खेला गया, जिसमें मुंबई को 39 रनों की बड़ी जीत नसीब हुई है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. एक तरफ भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 46 गेंद में 70 रन की पारी खेली, वहीं दुबे ने महज 37 बॉल में नाबाद 71 रन बनाए. दुबे और सूर्यकुमार के बीच 130 रनों की पार्टनरशिप भी हुई, जिसने मुंबई की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

मुंबई बनाम सर्विसेज मैच, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मुंबई ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 192 रन लगा डाले थे. मुंबई की टीम 60 रन के स्कोर तक 3 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से दुबे और सूर्यकुमार ने मिलकर महज 66 गेंदों में 130 रन जोड़ डाले थे. उन दोनों का कुल स्कोर मिलाकर 141 रन रहा. भारत के दोनों स्टार खिलाड़ियों ने मिलकर 9 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के लगाए. उनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 22, वहीं श्रेयस अय्यर ने भी 20 रनों का योगदान दिया. जवाब में सर्विसेज की टीम 153 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

बहन की शादी के बाद वापस लौटे सूर्यकुमार
एक तरफ शिवम दुबे ने करीब 192 के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सुर्खियां बटोरी हैं. दूसरी ओर सूर्यकुमार अपनी बहन के शादी समारोह के बाद मैदान में वापसी कर रहे थे. आते ही उन्होंने 152 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए मुंबई की जीत में खूब रंग जमाया. अटकलें हैं कि सूर्यकुमार सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए अन्य सारे मैच खेलने वाले हैं. इसके अलावा उन्हें 50-ओवर फॉर्मेट में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलते देखा जा सकता है.

दूसरे स्थान पर पहुंची मुंबई
सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई की टीम को ग्रुप ई में रखा गया है. यह टीम अब तक पांच में से चार मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर विराजमान है. टेबल में फिलहाल उससे ऊपर सिर्फ आंध्र प्रदेश है. मुंबई का लीग स्टेज में आखिरी मैच 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश से होगा. मुंबई सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-2023 सीजन की चैंपियन थी.







Previous articleपीएम मोदी अब महिलाओं के लिए शुरू करने वाले है ये योजना, हर महीने मिलेंगे सात हजार रुपए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Champions Trophy 2025: बारिश के कारण फाइनल में मैच रुकने पर कैसे होगा रिजल्ट? ये हैं चैंपियंस ट्रॉफी के नियम अमिताभ बच्चन के स्टारडम पर खुलासा, दिग्गज अभिनेत्री ने कही बड़ी बात वरुण धवन के लिए शॉकिंग घटना: ड्राइवर की मौत ने पूरी तरह बदल दिया था एक्टर का नजरिया मोदी की गारंटी और सुशासन लेकर आई है छत्तीसगढ़ सरकार – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया महतारी वंदन सम्मेलन माताओं-बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक – उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा राज्यपाल डेका को मंत्री वर्मा ने सौजन्य भेंट की