विष्णुदेव सरकार के सफलतम एक वर्ष होने पर विधायक गजेन्द्र ने मुख्यमंत्री एवं सभी केबिनेट मंत्री का दुर्ग की जनता की ओर से जताया आभार
0 1 min 3 weeks

*विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्गवासियो को फिर मिली करोड़ो की सौगात*

*दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए नगरीय प्रशासन विभाग से 6 करोड़ 88 लाख की स्वीकृति मिली*

दुर्ग। प्रदेश सरकार ने दुर्ग की जनता को फिर एक सौगात दिए है। विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओ के विस्तार के लिए नगरीय प्रशासन विभाग से 6 करोड़ 88 लाख की स्वीकृति मिली है। गजेन्द्र यादव ने सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा की प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही अब छत्तीसगढ़ संवर रहा है, चुनाव में जनता से किये अधिकांश वादों को सिर्फ सालभर में ही साय सरकार ने पूरा कर दिया। दुर्गवासियों के संवार्गीन विकास के लिए मांग के अनुरूप सरकार ने करोड़ो की सौगात देने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा, सभी केबिनेट मंत्री का दुर्ग की जनता की ओर आभार जताये

मॉर्निंग विजिट एवं जनसम्पर्क के दौरान शहर की जनता ने मुलभुत समस्याओं को दुरुस्त करने विधायक गजेन्द्र यादव से मांग किये थे जिसे नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 51 स्थान पर विभिन्न कार्य के 6 करोड़ 88 लाख की स्वीकृति प्रदान किये है। विकास कार्य के लिए मिले स्वीकृति से वार्ड 19 दुर्गा मंच एवं वार्ड 21 भगत सिंह स्कूल के पास सामाजिक धार्मिक आयोजन के लिए 2 स्थान पर डोमशेड बनाने 30 लाख ₹, वार्ड 21 बुधवारी बाजार में पेवरब्लॉक लगाने 19.74 लाख ₹, वार्ड 22 में सामुदायिक भवन बनाने 20 लाख ₹ तथा शेष राशि से निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 47 स्थानों सीमेंटिकरण सड़क एवं निस्तारी के लिए नाली- पुलिया निर्माण किया जायेगा।
आज 3 दिसंबर को प्रदेश में विष्णुदेव साय सरकार को सफलतम एक वर्ष पूरे हो गए है। विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ संवर रहा है। सिर्फ एक वर्ष में ही मोदी की गारंटी और विष्णुदेव साय के सुशासन में जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता लाभान्वित हो रहे है। दुर्गवासियों की हर मांग को प्रदेश सरकार पूरी कर रही है। ट्रैफिक से निजात दिलाने सड़क चौड़ीकरण, बड़े सामुदायिक भवन, बैडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पुल, स्टेडियम, आवागमन को बेहतर बनाने 110 स्थान पर सीसी रोड, स्कूलों का संधारण, विधायक निधि मद से सामुदायिक भवन / डोमशेड हेतु 2 करोड़ 34 लाख, प्रभारी मंत्री मद से सामुदायिक भवन / डोमशेड हेतु 80 लाख, साइंस कॉलेज के अधूरे ऑडिटोरियम को पूरा करने पुनरीक्षित बजट की स्वीकृति 8 करोड़, एक वर्ष में कई बड़े विकास कार्य की सौगात मिल चुकी है। रात्रि में शहर की सड़कों पर्याप्त रौशनी के लिए विधायक गजेन्द्र यादव ने अपनी निधि 40 लाख स्वीकृत कराये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर एम्स में शुरू हुआ पद्म विभूषण तीजन बाई का इलाज राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की गिनाईं खूबियां*नई औद्योगिक नीति में उद्योगों के लिए विशेष सब्सिडी और प्रोत्साहन पैकेज शामिल अग्रसेन पब्लिक स्कूल कोहका भिलाई का 7वा वार्षिकोत्सव ‘Mehak’ 2024 । कांग्रेसी पार्षदों ने अपने ही मेयर को पत्र लिखा- विशेष सामान्य सभा बुलाएं न्यायिक अधिकारियों को आधुनिकतम तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित करना हमारी प्रतिबद्धता- सीजे सिन्हा वाहन पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए, सभी बाजार जा रहे थे