PAN 2.0: अब ई-मेल पर मिलेगा QR कोड वाला पैन कार्ड, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
0 1 min 3 weeks




इस हफ्ते 25 नवंबर 2024 (सोमवार) को केंद्र सरकार के कैबिनेट बैठक में पैन 2.0 प्रोजेक्ट (PAN 2.0 Project) को मंजूरी मिल गई थी। इस मंजूरी के बाद लोगों के मन में इस प्रोजेक्ट को लेकर कई सवाल आएं। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट को लेकर कई फर्जी खबरें भी फैल रही है।

क्या पुराना पैन कार्ड नहीं रहेगा मान्य
कई लोगों के मन में सवाल रहता है कि नया पैन कार्ड आने के बाद पुराना पैन कार्ड खराब या अमान्य हो जाएगा। इसको लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया कि पुराने पैन कार्ज जिसमें क्यू आर कोड नहीं है वह भी वैध है। इसके अलावा पैन कार्डधारक बिना कोई शुल्क के आसानी से पैन कार्ड में करेक्शन या अपग्रेडेशन करवा सकते हैं। आपको बता दें कि न्यू पैन कार्ड यानी क्यू आर कोड के साथ आने वाले पैन कार्ड के लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। पैन कार्ड होल्डर अपने ई-मेल आईडी पर यह कार्ड मंगवा सकते हैं।







Previous articleअडानी ग्रुप पर रिश्वत के आरोपों के बीच कंपनी ने जारी किया बयान, अमेरिका से जुटा रही है पैसा
Next articleमौजूदा वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा: आंकड़ों के मुताबिक क्या है स्थिति?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर एम्स में शुरू हुआ पद्म विभूषण तीजन बाई का इलाज राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 की गिनाईं खूबियां*नई औद्योगिक नीति में उद्योगों के लिए विशेष सब्सिडी और प्रोत्साहन पैकेज शामिल अग्रसेन पब्लिक स्कूल कोहका भिलाई का 7वा वार्षिकोत्सव ‘Mehak’ 2024 । कांग्रेसी पार्षदों ने अपने ही मेयर को पत्र लिखा- विशेष सामान्य सभा बुलाएं न्यायिक अधिकारियों को आधुनिकतम तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित करना हमारी प्रतिबद्धता- सीजे सिन्हा वाहन पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए, सभी बाजार जा रहे थे