मुख्यमंत्री द्वारा महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी, महिलाओं ने किया तीजा की तैयारियों का स्वागत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीजा त्योहार की खुशियां महतारी वंदन योजना ने और बढ़ा दी हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पोला त्योहार के अवसर पर महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करते हुए प्रदेश की महिलाओं के खातों में सहायता राशि जमा कराई। बलौदाबाजार के ग्राम सकरी की श्रीमती धारणा साहू और रांति साहू ने बताया कि इस योजना से मिली राशि उनके लिए तीजा पर्व की तैयारियों में बहुत मददगार साबित हुई है।
धारणा साहू और रांति साहू ने कहा, “मुख्यमंत्री जी ने जो राशि दी है उससे हम तीजा के लिए साड़ी और श्रृंगार का सामान खरीदेंगी। यह हमारे लिए भाई के स्नेह जैसा तोहफा है।”
महतारी वंदन योजना से मिली सहायता
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आर्थिक मदद देने का महत्वपूर्ण प्रयास है। यह योजना खासतौर पर महिलाओं को उनके पारिवारिक और सामाजिक दायित्वों में मदद करने के लिए शुरू की गई है, ताकि वे त्योहारों और अन्य अवसरों पर आर्थिक रूप से सशक्त महसूस कर सकें।
धारणा और रांति साहू की तीजा तैयारियां
श्रीमती धारणा साहू, जिनकी शादी दो साल पहले नंद किशोर साहू से हुई, अब अपने मायके में तीजा का त्योहार मना रही हैं। उनके पति पलारी में किराना दुकान चलाते हैं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गांव में रहते हैं। वहीं, श्रीमती रांति साहू अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना कर रही हैं। उनके पति का सात साल पहले निधन हो गया था, और वे रायपुर जिले के खरोरा में एक निजी स्कूल में स्वीपर का काम करती हैं।
रांति साहू ने बताया, “महतारी वंदन योजना से मिली आर्थिक मदद ने हमारे तीजा पर्व की खुशियों को दोगुना कर दिया है। इससे हम अपने परिवार के साथ त्योहार को और भी खास तरीके से मना सकते हैं।”
समाज के लिए प्रेरणा
छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व का विशेष महत्व है, जो पति-पत्नी के बीच प्रेम और स्नेह को बढ़ाने का प्रतीक है। महतारी वंदन योजना इस प्रेम और स्नेह के बंधन को मजबूत करने में मददगार साबित हो रही है, खासकर उन महिलाओं के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।