कवर्धा में 24 घंटे में सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी, सुपारी देकर कराई गई थी हत्या

दो साल पुरानी रंजिश के चलते नेत्रहीन शख्स ने दी थी हत्या की सुपारी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

       कवर्धा। जिले के दशरंगपुर चौकी के चुचरुंगपुर गांव के तालाब में रोहित चंद्रवंशी की लाश मिलने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। जांच में खुलासा हुआ कि हत्या दो साल पुरानी रंजिश के चलते की गई थी। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले नेत्रहीन नकुल और हत्या को अंजाम देने वाले जग्गु को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

       पुलिस के अनुसार, नेत्रहीन नकुल के बेटे और रोहित चंद्रवंशी के बीच दो साल पहले किसी विवाद के कारण झगड़ा हुआ था, जिसमें नकुल के बेटे को गंभीर चोटें आई थीं। इस घटना के बाद दोनों के बीच 15 लाख रुपये के समझौते की बात तय हुई, लेकिन रोहित ने नकुल को पैसे नहीं दिए। इसी नाराजगी के चलते नकुल ने रोहित की हत्या की साजिश रची।

ढाई लाख में दी गई थी हत्या की सुपारी

       नेत्रहीन नकुल ने हत्या के लिए आरोपी जग्गु को 2 लाख 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी। पहले 25 हजार रुपये नकुल ने एडवांस में दिए, जबकि बाकी रकम हत्या के बाद देने की बात कही थी। इसके बाद आरोपी जग्गु ने रोहित से दोस्ती कर ली और सही समय का इंतजार करता रहा। 2 सितंबर 2024 को उसने रोहित को शराब पीने के बहाने बुलाया और मौके का फायदा उठाकर उसे पहले रस्सी से गला घोंटकर अधमरा कर दिया, फिर हथौड़े से सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। जुर्म छिपाने के लिए उसने रोहित का शव तालाब में फेंक दिया और वहां से फरार हो गया।

पुलिस की कार्यवाही और जांच

       तालाब में रोहित चंद्रवंशी की लाश मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक के कॉल डिटेल्स खंगाले गए, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले। इसके आधार पर पुलिस ने संदेह के आधार पर नकुल और जग्गु को हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका पुण्य स्मरण किया*कहा – छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान करने वाले महान राजनेता थे अटल जी समाज के विकास में निभाएं भागीदारी – राज्यपाल श्री डेका नैसर्गिक सुंदरता के लिए विख्यात जशपुर के मयाली और मधेश्वर पहाड़ की देश-दुनिया में बनी अलग पहचान 25 दिसंबर सुशासन दिवस पर विशेष लेख : राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र-पुत्रियों की बस्तियों तक पीएम जनमन योजना से फैली विकास के उजाले की किरण राज्य में सुचारू रूप से चल रही है धान की खरीदी: मंत्री दयालदास बघेल पर्यावरण परिक्रमा पथ बना प्रकृति, संस्कृति और आध्यात्मिकता का संगम Champions Trophy 2025: बारिश के कारण फाइनल में मैच रुकने पर कैसे होगा रिजल्ट? ये हैं चैंपियंस ट्रॉफी के नियम