दुर्ग-शहर जिला महिला कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
0 9 mths

महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा मतदाताओं को कांग्रेस की न्याय गारंटी की जानकारी दी गई, लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को भारी मतों से जीत दिलाने की चर्चा

 

       दुर्ग। शहर जिला महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण बैठक बघेरा में आयोजित की गई। बैठक में महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कन्या ढीमर के नेतृत्व और ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती भूमिका देशमुख,शहर उपाध्यक्ष श्रीमती किरण देशमुख व प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती हेमा साहू की अध्यक्षता में वार्ड क्रमांक 56 बघेरा एवं वार्ड क्रमांक 58 राम नगर में बैठक ली गयी।बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक का संचालन श्रीमती डॉ अश्वनी जांगड़े ने किया।बैठक में श्रीमती मंजू अरुण वोरा,जमुना साहू,श्रीमती राधिका राजेन्द्र साहू,रामकली यादव,सकून ढीमर विशेष रूप से मौजूद रही।इसके अलावा वीणा साहू,लक्ष्मी ढीमर,ललित ढीमर,पूर्व एल्डरमेन रत्ना नारमदेव सहित अन्य कांग्रेस नेत्रियों ने अपने विचार रखे।

       इस अवसर पर शहर महिला कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा बैठक के दौरान मतदाताओ को कांग्रेस की न्याय गारंटी की जानकारी दी गयी। मतदाताओ से श्रीमती राधिका राजेन्द्र साहू ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं को संज्ञान में लिया।बैठक में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को भारी मतों से जीत दिलाने की बात कही गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अग्रसेन पब्लिक स्कूल कोहका भिलाई का 7वा वार्षिकोत्सव ‘Mehak’ 2024 । कांग्रेसी पार्षदों ने अपने ही मेयर को पत्र लिखा- विशेष सामान्य सभा बुलाएं न्यायिक अधिकारियों को आधुनिकतम तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित करना हमारी प्रतिबद्धता- सीजे सिन्हा वाहन पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए, सभी बाजार जा रहे थे आरक्षित पटवारी कार्यालय की जमीन पर बना दी दुकानें, चहेतों को दे दी दुकानें, निगम और ग्राम पंचायत का कब्ज़ा सनी लियोनी महतारी वंदन योजना की हितग्राही